बदायूं, मई 6 -- परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बदायूं डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह के साथ सोमवार को नगर में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण कार्य का जायजा लिया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने उम्मीद जताई है कि एक माह के अंदर बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है। बताते चलें कि विधायक हरीश शाक्य के प्रयासों से नगर के खैरी रोड पर रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य करीब सवा दो करोड़ की धनराशि से हो रहा है। इसका पूर्व में शिलान्यास प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा किया गया। बस स्टैंड का भवन लगभग बन चुका है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य की समयावधि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिलने लगेगा। यहां से विभिन्न स्थ...