संतकबीरनगर, मई 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की बिजली व्यवस्था को परखने के लिए मुख्य अभियंता एसके सरोज ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन पावर हाउस, स्मार्ट मीटर, के साथ बिजली बिल जमा काउंटर के साथ अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। जून माह तक नए पावर हाउस को चालू कराने के निर्देश भी दिया। मुख्य अभियंता एसके सरोज ने मौलाना आजाद इंटर कालेज के पास बन रहे 10 एमवीए की क्षमता वाले पावर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता राजेश प्रजापति समेत अन्य अधिकारियों से भवन को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया। नई लाइन बिछाने के लिए पहल करने का निर्देश दिया। करीब 7 करोड़ 27 लाख की लागत से यह पावर हाऊस बनाया जा रहा है। यहां पर 5-5 एमवीएम को दो ट्रांसफार्मर को लगाया जाएगा। जिससे लोगों को काफी राहत मिलने लगेगी। इसक...