भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के भैरवा ताला का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। इसको लेकर रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने महापौर व सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ हुई मुलाकात में रणनीति बनाने को कहा। इतना ही नहीं शहर में जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने को लेकर सभी हथिया नाला की पूरी तरह उड़ाही करने पर भी उन्होंने जोर दिया। दरअसल, मेयर डॉ. बसुंधरा लाल के निज आवास पर नगर विकास मंत्री नितिन नवीन कार्यकारिणी सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। इस क्रम में उनका वहां सम्मान किया गया। जबकि उन्होंने मेयर व सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ निगम क्षेत्र के विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। शहर की मूलभूत समस्याओं पर हुई चर्चा इस क्रम में शहर की खराब सड़को...