अररिया, जून 21 -- अररिया। शुक्रवार को डीडीसी रोजी कुमारी ने एसआरएफ यानी सामाजिक सुरक्षा पुनर्वास कोष की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में डीडीसी ने कमेटी के अन्य सदस्यों के सामने सामाजिक पुनर्वास कोष की राशि वितरण के लिए पीड़िताओं से संबंधित फाइलों की जांच की। बताया गया कि पीड़िताओं से पूछताछ की गई। वहीं वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक द्वारा सभी पीड़िताओं के संदर्भ में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। समीक्षा के बाद उप विकास आयुक्त ने एक सप्ताह के अंदर एक तिथि निश्चित करते हुए राशि वितरण करने का निर्देश दिया। बैठक में आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक, डीपीएम, जिला मिशन समन्वयक आदि भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...