हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को धारी, चौर लेख, महतोलिया गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। वही ग्रामीणों ने ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों के आतंक की समस्या को उठाया। जिस पर विधायक ने डीएफओ नैनीताल से बात कर ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक से बंदरों को पकड़ने को कहा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा बंदरों का आतंक लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है। जिससे किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही है। जिसके चलते डीएफओ नैनीताल से अलग-अलग जगह पर पिंजरा लगाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...