पलामू, अप्रैल 20 -- मेदिनीनगर/पंडवा, हिटी। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के बैरिया मोहल्ला स्थित कुशवाहा भवन रविवार को सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गहन विमर्श किया गया। प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार की अध्यक्षता में जेएसएससी के विज्ञापन संख्या 13/2023 के तहत झारखंड सहायक आचार्य के कुल 26001 पदों पर होने वाले नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। साथ ही वर्तमान सरकार की कथित उदासीनता एवं आयोग स्तर से हो रहे कथित विलंब को लेकर विमर्श किया गया और आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। सहायक आचार्य नियुक्ति को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर रणनीति एवं आंदोलन के रूपरेखा तैयार करने के लिए पलामू जिला मुख्यालय एवं उसके भौगोलिक क्षेत्र में आने वाले सभी प्रखंडों के जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में सैकड...