संतकबीरनगर, मई 5 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एएच एग्री. इंटर कालेज दुधारा के परिसर में बरसात के समय होने वाली जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। विद्यालय की बाउंड्रीवाल व सड़क के मध्य दरेसी में ढक्कन सहित नाले के निर्माण को लेकर प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी अपने टीम के साथ पूर्व विधायक जय चौबे व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव से मिले। बच्चों की सुविधा के लिए जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि नाले का निर्माण न होने से बरसात के दिनों में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पूरे परिसर में पानी भरा रहता है। छात्र छात्राओं को बहुत दिक्कत होती है। दोनों नेताओं ने प्रधानाचार्य श्री द्विवेदी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर स्टीमेट तैयार करके स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। ब्लाक प...