पटना, जुलाई 5 -- भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गोपाल खेमका हत्या प्रकरण में राज्य सरकार से एसआईटी का गठन कर निर्धारित समय सीमा में जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि संगठित अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू हो। श्री सिन्हा ने कहा कि पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है, उसने पूरे शहर को झकझोर दिया है। यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि हर उस परिवार की सुरक्षा पर सवाल है जो इस शहर में अमन और चैन से जीना चाहता है। यह समय राजनीति करने का नहीं है। यह समय पटना की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का है। हम सबको मिलकर यह संदेश देना होगा कि कोई भी अपराधी बच नहीं सकता, चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान...