मेरठ, जून 13 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसी महीने खुल जाएंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया(बीसीआई) से कॉलेजों को अनुमोदन पत्र मिलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी ही है। 15 कॉलेजों को फिलहाल यह पत्र मिल चुके हैं। सभी कॉलेजों के पत्र आते ही विवि एलएलबी में पंजीकरण ऑनलाइन कर देगा। विवि में एलएलबी कॉलेजों की संख्या 50 से अधिक है। कैंपस एवं कॉलेजों में अभी इंटर के बाद बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। विवि ने जारी किए परिणाम सीसीएसयू ने बीएससी एजी ऑनर्स प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर आज से अपने परिणाम देख सकते हैं। एमबीबीएस की उत्तर कुंजी जारी विवि ने एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल भाग दो सप्लीमेंट्री के विभिन्न...