इटावा, जनवरी 25 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया है कि प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर चल रहा विवाद शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के भीतर किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है और इस मामले को लेकर अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है। रविवार शाम जसवंतनगर में आयोजित जीरामजी चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर सरकार में मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयानों के बीच किसी भी प्रकार का कोई गतिरोध नहीं है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि शंकराचार्य को लेकर चल रहा विवाद जल्द ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता...