पटना, नवम्बर 24 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोन कर बिहार के ऊर्जा सह वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को वित्त मंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएसटी कमेटी में रह चुके बिजेंद्र प्रसाद के अनुभव का पुन: लाभ केंद्र व राज्य सरकार को मिलेगा। वहीं, श्री यादव ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे और बिहार के वित्तीय स्थिति की मजबूती को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। मालूम हो कि, बिजेंद्र प्रसाद यादव जीएसटी काउंसिल में पहले भी कई महत्वपूर्ण निर्णयों से जुड़े रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को श्री यादव वित्त विभाग में पदभार ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...