नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- आईफोन फैन्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी अपना एक नया आईफोन ला सकती है। इस आईफोन का नाम iPhone 17e हो सकता है। ऐनालिस्ट Jeff Pu ने अपनी नई रिसर्च में ऐपल के साल 2026 की शुरुआत के प्रोडक्ट प्लान्स को बताने के साथ ही बजट आईफोन लाइनअप और एंट्री लेवल डिवाइसेज से जुड़े अपडेट्स को हाइलाइट किया है। पू का दावा इंडस्ट्री सप्लाई चेन सिग्नल पर बेस्ड है। इसमें अगले साल आने वाली अफोर्डेबल लाइनअप को दिखाया गया है।सेंटर स्टेज सपोर्ट वाला 18-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पू के अनुसार iPhone 17e साल 2026 की शुरुआत में iPhone 16e के सक्सेसर के तौर एंट्री कर सकता है। इसका एक बड़ा बदलाव सेंटर स्टेज सपोर्ट वाला 18-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो iPhone 17 के मेन सेटअप से मेल खाता है। यह डिवाइस भी A19 चिप से लैस हो सकता है, जिससे ऐपल ...