नई दिल्ली, फरवरी 15 -- नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने पिछले महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत के लिए ई विटारा को पेश किया था। बता दें कि मारुति सुजुकी ई विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो मार्च महीने के आसपास मार्केट में लॉन्च हो सकती है।इन कारों से होगा मुकाबला ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी ई विटारा कुल 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें 6 सिंगल-टोन और 4 डुअल-टोन शेड शामिल हैं। ई विटारा की व्हीलबेस लंबाई 2,700 मिमी है। मार्केट में ई विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 जैसी कारों से होगा। यह भी पढ़ें- लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा इस SUV का जादू,...