नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Redmi A5 Leaks: रेडमी ने हाल ही में A सीरीज के तहत Redmi A4 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेड फोन लाने पर विचार कर रही है। हाल में आई रिपोर्ट में अपकमिंग Redmi A5 के ग्लोबल और भारत लॉन्च का सुझाव दिया गया है। जिसे कुछ बाजारों में POCO C71 के रूप में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि Redmi A5 की चिपसेट डिटेल्स ऑनलाइन सामने आए हैं। यह फोन Redmi A4 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो रहा है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट है, जिसकी शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है। आइए Redmi A5 के फीचर्स के बारे में: यह भी पढ़ें- 6400mAh की बड़ी बैटरी, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ अगले महीने आ रहा iQOO नया फोनRedmi A5 के फीचर...