नई दिल्ली, मार्च 31 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। अपनी बिक्री को और बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स साल 2025 में अपने कई नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में मोस्ट-अवेटेड टाटा सिएरा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा सिएरा ICE के साथ इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी इस साल लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं अपकमिंग टाटा सिएरा के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- भारत में है इस कार का क्रेज, लॉन्च से पहले शुरू हुई बुकिंग; जानें इसकी खासियतकुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा सिएरा में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 168bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉ...