सीतापुर, अगस्त 10 -- सीतापुर, संवाददाता। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद अक्टूबर माह में आवागमन के लिए कैंची पुल खोल दिया जायेगा। पुल पर अभी मरम्मत का काम जारी है। पुल काफी कमजोर हो गया था। इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पीडब्लूडी विभाग ने दोनों तरफ दीवार खड़ी कर पुल को बंद कर दिया था। कैंची पुल पर बने ज्वाइंटर को खोदकर उसमें लोहे के एंगल लगाकर मसाला भरा जा रहा है। जिससे पुल से गुजरने वाले में बैठने वालों को झटके न लगें। साथ ही पुल के नीचे की दरारों को भरने के लिए एक विशेष उपकरण से पे्रशर देकर मसाला भरा जा रहा है। इसके साथ पुल की सीमेंटेड रेलिंग को तोड़ दिया गया है। अब पुल पर लोहे की ग्रिल लगाई जायेगी। जिससे जगह भी बढ़ जायेगी। मरम्मत पूरी कर दो महीने बाद पुल को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा। जिससे शहरवासी फिर से पुराने कैंची पुल पर ...