फतेहपुर, जनवरी 23 -- फतेहपुर। पुलिस ने शहर में सरेशाम अधिवक्ता जयराज मान सिंह की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नामजद हत्यारोपी अंकित मिश्रा ने अकेले ही हत्या करने की बात कबूल की है। वह जल्द अमीर बनने की महत्वाकांक्षा में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद देर शाम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि हत्यारोपी अंकित मिश्रा ने पूछताछ के दौरान बताया कि करीब नौ साल पहले जयराज मान सिंह से महर्षि रोड स्कूल के पास ही अचानक मुलाकात हुई थी। उस दौरान वह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दौड़ लगाने के लिये उसी रास्ते में जाता था। वहीं जयराज मान सिंह के खेत हैं। मुलाकात के दौरान ही अधिवक्ता ने अंकित की नौकरी लगवाने की बात कही। अंकित ध...