सहरसा, नवम्बर 13 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम की एक बड़ी आबादी को जल्द ही जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। नगर निगम के वार्ड 36 मुख्य सड़क सहित चार अन्य जगहों में नाला और सड़क बनाया जाएगा। नगर के बटराहा वार्ड 36 तहत ब्लॉक रोड से जगन्नाथ मिश्र घर होते साक्षी मेडिकल होते हनुमान मंदिर समीप नाला से जोड़ा जाएगा। वहीं ब्लॉक रोड से माक्रोवेव टावर सड़क में भी नाला और सड़क का निर्माण होगा। दोनों नाला व सड़क की लंबाई लगभग छह सौ फीट से अधिक होगी। बटराहा वार्ड 36 तहत ब्लॉक रोड से जगन्नाथ मिश्र घर होते साक्षी मेडिकल होते हनुमान मंदिर समीप नाला से जोड़ा जाएगा। वहीं ब्लॉक रोड से माइक्रोवेव टॉवर सड़क में भी नाला और सड़क का निर्माण होगा। इसके अलावा कोशी चौक हनुमान मंदिर से सरस्वती शिशु मंदिर होते बंफर चौक तक पथ एवं नाला तथा एसडीओ आवास से न्यू कॉलोनी ...