नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में किराड़ी प्रेम नगर की रहने वाली सीलम देवी भी मौत का शिकार बन गई। उनका भतीजा संतोष ने बताया कि हादसे के बाद उनके चाचा उमेश गिरी ने खुद फोन कर उन्हें बताया कि चाची की मौत हो गई है और मुझे बचाने आ जाओ, मैं घायल हूं। इसके बाद संतोष और बाकी के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अपने चाचा को ढूंढा। उमेश की भाभी वीणा ने बताया कि काफी देर तक तलाश करने के बाद उन्हें देवरानी सीलम का शव मिला।भीड़ देखकर ही जल्दी स्टेशन पहुंचे थे चाचा संतोष ने बताया कि चाचा उमेश के अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे। उनके साथ करीब 37 लोग थे। सभी की टिकट कंफर्म थी। संतोष ने बताया कि स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है। टीवी और स...