नई दिल्ली, अगस्त 10 -- गुजरात की रणजी टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने प्रोफेशनल क्रिकेट को कुछ ही महीने पहले अलविदा कहा था। प्रियांक पांचाल को जब लग गया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको कभी मौका नहीं मिलने वाला तो उन्होंने रिटायरमेंट लेना जरूरी समझा। इंडिया ए टीम की कप्तानी कर चुके प्रियांक पांचाल को 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है, लेकिन कभी वे भारत के लिए नहीं खेल सके। अब प्रियांक पांचाल ने कहा है कि जिंदगी में क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ है। प्रियांक पांचाल ने हाल ही में एक्स पर एएमए यानी आस्क मी एनिथिंग सेशन किया था। प्रियांक से उनके फैंस ने कई सवाल पूछे। इसी दौरान रिटायमेंट से जुड़ा एक सवाल से उनसे किया गया, जिस पर प्रियांक ने जवाब दिया, "हर क्रिकेटर के दो करियर होते हैं - एक होता है प्लेइंग और एक ...