बगहा, अक्टूबर 29 -- नरकटियागंज, हसं। छठ महापर्व बीतने के साथ ही प्रवासियों का लौटना शुरू हो गया है। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ बढ़ने को लेकर खासकर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों की जेनरल बोगियों का बुरा हाल है। इस बोगी में लोग बोरी की तरह ठूंसकर जाने को मजबूर हैं। सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से आनंद बिहार जा रहे सिकटा के रामेश्वर सहनी और मनोज महतो ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी स्लीपर कोच का टिकट नहीं मिला है। उनलोगों की छुट्टी सोमवार तक थी किंतु कंपनी के मैनेजर ने जल्दी पहुंचने के लिए कहा। बहुत प्रयास के बाद भी उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिला इसलिए मजबूरन जनरल बोगी में ठूंसकर जाना पड़ रहा है। गौनाहा के प्रेमचंद्र पटवारी,दीपक महतो व विनोद कुमार ने बताया कि अगले पंद्रह दिनों तक आनंद बिहार में टिकट नहीं मिल रहा है। प्राइवेट नौकर...