मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। दिसंबर के आखिरी हफ्ते की शुरुआत अब हुई है, लेकिन, लोग कई दिनों से ठंड में कांप रहे हैं। इस बार कड़ाके की ठंड ने काफी जल्दी दस्तक दे दी। सामान्यत: दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाली कड़ाके की ठंड पंद्रह दिन पहले ही शुरू हो गई जिसकी वजह से तकरीबन दिसंबर का पूरा महीना ही काफी सर्द साबित हो रहा है। पिछले दस साल में इस बार दिसंबर का महीना सबसे ज्यादा ठंडा रहा है। दस सालों में दिसंबर के तापमान के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। इस बार दिसंबर के पहले हफ्ते से ही अच्छी ठंड पड़ना शुरू हुई और दूसरा हफ्ता आते आते ये कड़ाके की ठंड में तब्दील हो गई। इस बार दिसंबर में दिन के समय अधिक सर्दी दर्ज की जा रही है। पिछले दस सालों में दिसंबर के महीने में दिन का अधिकतम तापमान औसतन 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया...