नई दिल्ली, फरवरी 17 -- मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने से पहले नए सीईसी की नियुक्ति के लिए सोमवार को चयन समिति की अहम बैठक हुई। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस ने सरकार को सुझाव दिया है कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर के चयन की बैठक तब तक के लिए टाल दी जानी चाहिए थी, जब तक कि सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई न हो जाए। दरअसल, कांग्रेस ने चयन समिति में पदाधिकारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि आज मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के चुनाव से संबंधित एक बैठक हुई। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ...