अहमदाबाद, जुलाई 15 -- अहमदाबाद में बीते 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। अब इस रिपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय पायलट संगठन (IFALPA) ने लोगों से संयम बरतने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा है कि इतनी जल्दबाजी में नतीजों पर पहुंचना ठीक नहीं है।प्रारंभिक रिपोर्ट पर क्या बोला IFALPA? IFALPA ने सोमवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में केवल शुरुआती जानकारी शामिल है। यह हादसे के कारणों का अंतिम जवाब नहीं देती। संगठन ने मीडिया और सोशल मीडिया पर जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालने के खिलाफ चेतावनी दी। IFALPA ने कहा, 'यह रिपोर्ट जांच के शुरुआती चरण में मिले डेटा को साझा करने का एक जरिया है। इसमें सिर्फ तथ्य और जांच की प्रगति का जिक्र है। इसे आधार बनाकर अटकलें लगाना गलत होगा...