गोंडा, नवम्बर 18 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दापुर मोहलिया निवासी हुसैन उर्फ कौराहे ने थाने पर तहरीर दी। आरोप है कि रविवार शाम जलौनी लकड़ी के विवाद को लेकर गांव के प्रह्लाद चौरसिया, शिव कुमार, अरविन्द, बृजेश चौरसिया ने मिलकर उसे, बेटे फिरोज, बेटी रवीना, नाती सोनू को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुक्का-थप्पड़ और लोहे के रॉड से मारपीटा। अधिक चोट लगने के कारण फरोज मौके पर बेहोश हो गया। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...