औरैया, नवम्बर 4 -- पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, औरैया में बुधवार को जले हुए मरीजों की रोकथाम एवं उपचार विषय पर महत्वपूर्ण संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में देश के विख्यात विशेषज्ञ प्रो. डॉ. राजकुमार मिश्रा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की और प्रतिभागियों को गंभीर जलन की स्थिति में शल्य चिकित्सा व उपचार की उन्नत विधियों की जानकारी दी। डॉ. मिश्रा ने जलने से बचाव के उपायों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जागरूकता और प्राथमिक उपचार की सही जानकारी होने से बड़ी संख्या में मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने जलने के बाद त्वरित चिकित्सा सहायता और संक्रमण नियंत्रण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन दंत रोग विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. जूही यादव की देखरेख और महाविद्यालय के प्रध...