कन्नौज, अगस्त 2 -- कन्नौज,संवाददाता। अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में ग्रामों के सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रिया के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्यों एवं जले हुए गांवों के अभिलेख बनाए जाने के संबंध में बैठक ली। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामों के सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रिया के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्यों को समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वेक्षण कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई नहीं होनी चाहिए। ग्राम गदनपुर बद्दू में अंतिम अभिलेख (प्रथम प्रति) तैयार हो चुकी है, द्वितीय प्रति में प्रपत्र 7 का कार्य जुलाई माह में पूर्ण कर लिया जाए। कहा कि जले हुए गांवो के भू अभिलेख बनाए जाने के कार्यों में तेजी लाकर कार्य पूर्ण किया जाए। ग्राम हरबल्लभपुर, सरदा...