मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- सकरा। हसनपुर बंगाही के ग्रामीण सोमवार को सुजावलपुर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सह जेई कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। शीला देवी, कांति देवी, सुशीला, मनोज आदि ने बताया कि करीब 20 दिन पहले 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया। विभाग से शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया। गांव में अंधेरा पसरा रहता है। नल जल का पानी नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। जेई के बाहर रहने पर पावर हाउस पर मौजूद कर्मी ने फोन पर बात कर आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि एक से दो दिनों में ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...