बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती। विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के लालगंज फीडर अंतर्गत आने वाले जिभियांव गांव के ग्रामीणों उपकेंद्र पहुंचकर घेराव किया। उनका कहना था कि गांव का 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले 10 दिनों से जला हुआ है। टोल फ्री नंबर-1912 पर शिकायत के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने की शिकायत जेई से की गई तो वह आपा खो बैठे। ग्रामीणों से बदसलूकी करते हुए जेल भिजवाने तक की धमकी दे डाली। बदसलूकी के बाद ग्रामीण भड़क गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस किया। जेई से बात कर जल्द ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन लोगों का धैर्य जवाब दे गया तो शुक्रवार को शिकायत लेकर उपकेंद्र पर पहुंचे थे। जेई मनीष सिंह को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने...