रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले में लगातार हो रही बिजली समस्याओं को लेकर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग रामगढ़ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गोला प्रखंड के चोकाद में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है। वहाँ ज़्यादा लोड होने के वजह से 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। साथ ही साथ कमता गांव में बिजली का पोल पहले ही लग चुका है। जिसपर केबल वायर खीचा जाए। कई जगहों में कृषि कार्य हेतु ट्रांसफार्मर लगाया जाए। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर की तत्काल मरम्मत, क्षतिग्रस्त बिजली पोलों की मरम्मत, पुरानी बिजली लाइनों के सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की। बिजली आपूर्ति में लगातार आ रही बाधा...