गाजीपुर, अप्रैल 26 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में 400 केवी के ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद निरीक्षण करने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम शुभेन्दु शाह पहुंचे। उन्होंने ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान कस्बे के व्यापारियों ने बिजली संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। प्रमोद वर्मा ने कहा जखनियां में शासन की मंशा के अनुरूप 21 घंटे बिजली सप्लाई होनी चाहिए लेकिन तहसील केंद्र के लिए बना हुआ पावर हाउस खराब रहता है। टाउन के साथ-साथ पावर हाउस से ग्रामीण अंचल की भी बिजली जोड़कर चलाई जाती है जिससे क्षेत्र में कहीं भी कोई फाल्ट होता है तो टाउन की भी बिजली काट दी जाती है। पावर हाउस पर उपभोक्ताओ के लिये दिया गया मोबाइल अक्सर बंद रहता है। जखनिया जाही मोड़ नहर के पास लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर की भी क्षमता बढ़ाकर 400 केवी करन...