आगरा, अगस्त 5 -- नगर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए विधायक संजीव दिवाकर ने बाईपास मार्ग बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। जलेसर विधायक ने बताया कि शासन को भेजे प्रस्ताव में दी गई जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद क्षेत्र की आबादी डेढ़ लाख से अधिक हैं। तहसील मुख्यालय है। जलेसर में घुंघरू-घंटी एवं पंसुरी बनाने का उद्योग लगे हुए हैं। औद्योगिक नगरी के नाम से पहचान है। पर्यटन की दृष्टि से यहां शनिवार, बुधवार को शनिदेव की पूजा अर्चना के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। जाम के कारण लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। नेशनल हाईवे से बाईपास निकालने से ग्राम गुदाऊ, सालवाहनपुर, समसपुर, मुलाई प्रहलाद नगर, बुधेरा, इंदरगढ़, हसनगढ़ ग्राम पंचायत को जोड़ने का कार्य होगा। इन गां...