एटा, जुलाई 5 -- सीजीएसटी टीम ने घुंघरू घंटी व्यापारी के यहां छापामार कार्रवाई की। एक-एक घुंघरू-घंटी की नापतोल की गई। कार्रवाई से पूर्व स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को भी अवगत नहीं कराया गया। जांच के दौरान व्यापारी के प्रतिष्ठान में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। सीजीएसटी टीम आगरा ने शनिवार की सुबह 10 बजे सबसे पहले नगला रामबख्श स्थित नंदकिशोर पुत्र पाति राम कि घुंघरू-घंटी बनाने वाली भट्ठी पर छापा मारा। जहां से विवेक मेटल वर्क्स बाजार कला की दुकान पर पहुंचे जहां मौजूद कर्मचारियों को हटाकर स्वयं एक-एक घुंघरू-घंटी की नापतोल की। व्यापारी के आवास पर भी बिना महिला पुलिसकर्मी के चेकिंग की, जिसके चलते व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा एवं पत्रकारों के पहुंचने पर भी छापामार टीम के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।...