एटा, अगस्त 28 -- जलेसर के कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। वर्षों से चल रही मांग अब पूरी हो गई। गैस लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। गैस पाइप लाइन से जलेसर के कारोबार को गति मिलेगी। दो कंपनियों ने यहां पर काम करने के लिए अपना-अपना दावा ठोक था। बोले एटा के तहत 30 जुलाई के अंक में जलेसर को मिले गैस लाइन तो, खनके घुंषरू और घंटी। जलेसर की घुंघरू घंटी काम काम करने वालों को गैस से आपूर्ति मिलेगी। इसके लिए अब पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। पाइप लाइन का काम रूक गया था। दो वर्ष पहले गैस पाइप लाइन की स्वीकृति मिली थी। बीच में यह काम रुक गया था। यह काम हिन्दुस्तान पेट्रोलिम को मिला था। इसी बीच दूसरी गैस कंपनी ने यह कहते हुए यहां पर काम रुकवा दिया था कि यह क्षेत्र उनके लिए आवंटित है। काफी दिनों तक काम रुका रहा। बोले एटा के तहत तहत खबर प्रकाश...