एटा, जुलाई 7 -- किसी काम से जा रहे युवक को विधायक आवास के पास घेर लिया और धारदार हथियार, हॉकी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घर में घुसकर घरवालों भी हमला किया। इसमें एक महिला के गंभीर चोट आई है। मामले में पीड़ित ने दो नामजद, 15 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला गोलनगर पथवारी मंदिर के पास निवासी चन्द्रमोहन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार शाम को पथवारी रोड विधायक आवास के सामने किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे। आरोप है कि आरोपी फैजान, रिजवान निवासी मोहला किरी देखकर गाली-गलौज करने लगे, विरोध करने पर आरोपियों ने अपने मोहल्ले से 10 से 15 अन्य अज्ञात आरोपियों को कॉल कर बुला लिया। बाइक से आए आरोपियों ने धारदार हथियार, सरिया, हॉकी से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने कि...