एटा, सितम्बर 26 -- नगर के आगरा चौराहा स्थित क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का शुक्रवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अनावरण किया। मंत्री ने कहा कि मेवाड़ में सिसौदिया राजवंश के महाराणा उदयसिंह के सुपुत्र महाराणा प्रताप सिंह को इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ संकल्प के लिए वीर शिरोमणि के रूप में जाना जाता हैं। मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महाराजा महाराणा प्रताप सिंह ने कभी मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। कई सालों तक संघर्ष किया। घास की रोटियां तक खानी पड़ी। फिर भी बादशाह अकबर महाराणा प्रताप सिंह को अपने अधीन नहीं कर सके थे। इस दौरान एसडीएम भावना विमल, सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्ष...