एटा, अगस्त 29 -- बोगस फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराकर जीटीएसटी का करीब ढाई करोड़ रुपये का गोलमाल कर लिया। जांच को पहुंची विभागीय टीमों ने पांच फर्म संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई के बाद जलेसर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अब पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है। जीएसटी के उपायुक्त राकेश कुमारा रॉव की ओर से थाना जलेसर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने के लिए चार अप्रैल 2025 को आवेदन किया। श्रष्टि इंटरप्राइजेज की ओर से अनुज पुत्र भगवती प्रसाद निवासी मोहल्ला महावीरगंज की ओर से आवेदन किया गया था। फर्म को रजिस्टर्ड करा दिया गया। एक अगस्त को फर्म दीपांकर भारती पुत्र भगवती प्रसाद के नाम पर पहुंच गई। इन्होंने बोगस फर्म बनाकर विभाग में आईटीसी लेने के लिए आवेदन कर दिया। जबकि दूसरी फर्म ओम आर्टीफिशियल अकबरपु...