एटा, जुलाई 17 -- बिना मान्यता ब्लॉक जलेसर क्षेत्र में चल रहे मदरसा सहित तीन स्कूल बंद कराए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने भ्रमण कर स्कूलों को बंद कराया है। साथ ही चेतावनी दी है कि पुन: स्कूल संचालित होने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करायी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी अवागढ़, जलेसर ने बताया कि आरके पीएस नगला उम्मेद के नाम पर नूहंखास अलग से विद्यालय संचालित होते पाया गया। दोनों विद्यालय के पास एक ही मान्यता प्राप्त पाए गए। नूंहखास पर बिना मान्यता विद्यालय चलाते हुए प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक पिपरिया निवासी अम्बरीश को पाया गया। मान्यता न होने पर स्कूल बंद कराया गया है। साथ ही पुन: संचालित होने पाने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। नूंहखास में ही बिना मान्यता चल रहे मदरसा को बंद कराया गया है। मदरसा संचालक ने बताया कि वह...