एटा, फरवरी 21 -- सीओ जलेसर नीतिश गर्ग के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर में छापामार अभियान चलाया गया। कोतवाली पुलिस ने नगर में जगह-जगह चेकिंग कर वाहन चालकों के चालान किए। कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव ने महाशिवरात्रि को लेकर नगर में शराबियों और वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर कोई अप्रिय घटना घटित न हो। दोपहर में मंडी जवाहरगंज से शुरू हुए अभियान में आधा दर्जन शराबियों को पकड़ा। धारा 34 के तहत चालान किया गया। आगरा चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान में दर्जनभर वाहन चालकों के चालान किए गए। वाहन चालकों, खुले में शराब पीने वालों को चेतावनी दी है। वह कानून का पालन करें। मौजूदा समय में तो चालान किए जा रहे हैं। महाशिवरात्रि तक मीट मांस की दुकान नहीं खुलेंगी। खुले में शराब का सेवन भी नहीं होगा। वाहन चालक कांवड़ यात्रा म...