एटा, जुलाई 22 -- तहसील बार एसोसिएशन का न्यायालय बहिष्कार चौदहवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता तहसीलदार न्यायालय में नहीं गये। एडीएम प्रशासन ने बार के प्रतिनिधि मंडल को जल्द ही मामले का निस्तारण कर दिये जाने का आश्वासन भी दिया जा चुका है। अभी तक कोई कार्रवाई नही होने से वादकारी परेशान है। अधिवक्ताओं ने तत्काल एक आपात बैठक बुलाकर तहसीलदार न्यायालय का कार्य बहिष्कार किए जाने का ऐलान किया गया था। साथ ही तहसीलदार सन्दीप कुमार सिंह के स्थानांतरण होने तक तहसीलदार न्यायालय का कार्य बहिष्कार किये जाने की सामूहिक रूप से घोषणा करते हुए जिला प्रशासन को भी ज्ञापनपत्र भेजा गया है। तहसील बार एसोसिएशन महासचिव गौरव जादौन ने बताया कि शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश को ज्ञापन देकर तहसीलदार सन्दीप कु...