एटा, मई 21 -- भारत के वीर सैनिकों की ओर से पाकिस्तान को मात्र 90 घंटे में धूल चटा दी। देशभर में निकल रही तिरंगा यात्रा नगर में धूमधाम एवं हर्ष और उल्लास के साथ निकाली गई। तिरंगा यात्रा मंडी जवाहरगंज स्थित शहीद स्थल से प्रारंभ होकर आगरा रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक पर संपन्न हुई। नगर में निकाली तिरंगा यात्रा की अगुआई पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा ने की। तिरंगा यात्रा से पूर्व शहीद स्थल एवं भारत रत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसमें देश भक्ति की गीतों पर युवा थिरख दिखे। वही रैली में मौजूद भाजपा को विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ समाजसेवी भारत माता की जय हो हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। भाजपा नेता मनोज कुमार बजरंगी, दिलीप कुमार वार्ष्णेय, ठाकुर ओमपाल सिंह, ठाकुर पवन सिंह, हरिश्च...