एटा, सितम्बर 28 -- जलेसर, अग्रवाल महोत्सव में सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में देररात अग्रसेन शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ निकली। शोभायात्रा का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश चंद्र ने किया। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक संजीव दिवाकर भी शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा का शुभारंभ सादाबाद रोड स्थित अग्रवाल कोल्ड स्टोरेज से हुआ। इसके उपरांत शोभायात्रा से पूर्व दोपहर 3 बजे समाज के सभी व्यक्तियों को पगड़ी साफा पहनाया गया। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश दिनेश चंद्र, केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक संजीव दिवाकर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यात्रा में दर्जनों झांकियां, आधा दर्जन बैण्डबाजों के साथ-साथ महाकाली अखाड़ा ने शोभायात्रा में रौनक बढ़ा दी। शोभायात्रा में अग्रवाल बंधुओं ने...