एटा, जुलाई 11 -- तहसीलदार न्यायालय कार्य बहिष्कार को लेकर अधिवक्ताओं में हुई तीखी बहस बार एसोसिएशन की आपात बैठक में डीएम से तहसीलदार के तबादले की मांग जलेसर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील बार एसोसिएशन ने दो दिन पूर्व तहसीलदार न्यायालय के किए गए कार्य बहिष्कार मामले में नया मोड़ आ गया है। बार एसोसिएशन दो फाड़ होने के कगार पर आ गई है। शुक्रवार को बार के कार्य बहिष्कार के बाद तहसीलदार न्यायालय में सुनवाई हुई। कुछ अधिवक्ताओं ने बार के निर्णय के विरुद्ध जाकर कोर्ट में वादों में बहस भी की। बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन ने तहसीलदार न्यायालय के न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था। शुक्रवार को तहसीलदार कोर्ट में सुनवाई हुई। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सत्यप्रताप सिंह, लायक सिंह यादव कई अधिवक्ताओं ने अपने-अपने वादों की सुनवाई में बहस भी की ...