एटा, मई 10 -- बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए विद्युत वितरण निगम के अधिकारी अब ड्रोन कैमरे का सहारा लेकर बिजली चोरों को रंगे हाथों पकड़ रहे है। तमाम प्रयासों के बाद भी कस्बा क्षेत्र में बिजली चोरी कम नहीं हुई है। इससे परेशान होकर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी, कर्मचारी अब ड्रोन कैमरे की मदद से बिजली चोरों को पकड़ रहे हैं। शनिवार को कस्बा में ड्रोन कैमरे के साथ बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पहले ही दिन दर्जन भर बिजली चोर पकड़े गए। सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जलेसर विद्युत उपखंड अधिकारी अजीत उपाध्याय ने बताया कि सुबह चार बजे जेई संदीप सिंह, सुंदर सिंह एवं विजिलेंस प्रभारी हरिकेश ने ड्रोन कैमरे से बिजली चेकिंग अभियान चलाया है। कैमरे की मदद से पहले ही दिन दर्जन भर विद्युत चोर ...