एटा, मई 3 -- शनिवार को विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने शांति नगर स्थित कार्यालय पर बैठक कर निराश्रित गोवंशो की दुर्दशा पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विहिप गोरक्षा विभाग बृज प्रांत अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि ब्रज प्रांत के अधिकांश जिलों में निराश्रित गोवंशों की दुर्दशा हो रही है। एटा में डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र निराश्रित गोवंशो के हित में आए दिन गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार कराने में लगे है। बावजूद इसके गोशालाओं में सुधार नजर नहीं आ रहा हैं। उन्होंने डीएम से गांव मिलिक बन्हैरा के लापरवाह केयर टेकरों को तत्काल हटाने एवं चारागाह की जमीन को खाली कराकर निराश्रित गोवंशों के लिए चारे आदि की व्यवस्था कराने की मांग की। बैठक में ...