एटा, जुलाई 14 -- लगातार हो रही छापेमार कार्रवाई के विरोध में घुंघरू घंटी कारोबारियों ने अनिश्चतकालीन के लिए निर्माण और प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। कारोबारियों ने जीएसटी अधिकारियों पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं। जानबूझकर यह लोग व्यापारियों को परेशान कर रहे है। इसके लिए विधायक, एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदारों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर इस तरह की कार्रवाई को बंद कराने की मांग की गई। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा हैकि जीएसटी विभाग अधिकारियों ने व्यापारियों, भट्ठी संचालकों के घरों पर छापामार कार्रवाई की जाती है। कार्रवाई के नाम पर सुविधा शुल्क लेकर मामले को रफादफा कर दिया जाता है। मुख्यमंत्री के आह्वान पर घुंघरू-घंटी व्यापारियों ने भगवान श्रीराम मंदिर के लिए 2500 किलो का घंटा सौंपा था। कोलकाता के ईडन गार्डन में भी जलेसर के घंटे से...