एटा, मई 8 -- लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर जलेसर के भाजपा नेताओं ने मुलाकत कर जनसमस्याओं को रखा। सहकारी क्रय विक्रय संघ अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जलेसर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मांगपत्र सौंपा। भाजपा नेताओं ने मांगपत्र में मुख्यमंत्री से जलेसर के घुंघरू-घंटी उद्योग को रफ्तार देने के लिए गैस पाइप लाइन डाले जाने, खारे पानी की समस्या से अवगत कराया। इस पर सीएम ने जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। मांगपत्र में ब्लॉक जलेसर के ग्राम बनवारीपुर में जाहरवीर गोगाजी मंदिर के सौंदर्यीकरण, ग्राम बनवारीपुर से विरामपुर के लिए 800 मीटर सीसी नाली निर्माण कार्य, जलेसर में एक पुलिस चौकी बनाये जाने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में पूर्व एमएलसी सुधाकर वर्म...