एटा, मई 17 -- शुक्रवार रात के बाद शनिवार शाम को फिर आई तेज आंधी से जलेसर तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। आंधी के कारण क्षेत्र के सभी आठ बिजलीघरों के चार दर्जन से अधिक विद्युत पोल लाइनों के साथ ही टूट गए। मरम्मत कार्य पूरा होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से क्षेत्रवासियों का भीषण गर्मी में बुरा हाल रहा। इसी तरह एटा शहर में भी विद्युत लाइनों पर पेड़ों की टहनियां गिरने व कई स्थानों पर फाल्ट होने से कई प्रमुख मोहल्लों की बिजली घंटों बाधित रहीं। शुक्रवार रात आई तेज आंधी के कारण जलेसर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति देने वाले सभी बिजलीघरों के 11 एवं 33 केवी लाइनों के अलावा एलटी लाइन के 48 से ज्यादा पोल टूट गए। इसके कारण कस्बा जलेसर सहित समूचे गांव की बिजली गुल हो गई। शाम तक बिजली निगम की टीम ने...