एटा, मई 18 -- जलेसर, नगर के मोहल्ला सराय खानम, नाला बाजार में दो दशक से अवैध रूप से कट्टीघर संचालित हो रहे हैं। जहां पर अवैध रूप से पशुओं का काटकर मांस बाहर सप्लाई किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर की छापामार कार्रवाई कर मौके से कटे हुए भैंस व अन्य पशु कटे मिले। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी भागने में सफल हो गए। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार की अगुवाई में अवैध कट्टी स्थल को सील किया गया। जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध रूप से हो रहे पशु कटान की जानकारी मिल रही थी। रात्रि में मिली सूचना पर जयवीर सिंह ने कट्टीस्थलों पर छापामार कार्रवाई की। जहां पर कटे हुए पशु मिले। मुख्य आरोपी भोलू उर्फ मुजम्मिल के भाग जाने पर एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन ने संपत्ति को सील किया गया। आरोपी...