एटा, जून 4 -- बुधवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जलेसर ब्लॉक क्षेत्र की कुल 09 ग्राम पंचायतों में किसान गोष्ठियों का आयोजन कराया गया। इसमें नोडल अधिकारी के रुप में संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल हरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से किसानों से अपील की कि मृदा उर्वरता बढ़ाने के लिए हरी खाद का प्रयोग करें। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के माध्यम से पूर्ण करा लें। गोष्ठी के दौरान जिला कृषि अधिकारी डा. मनवीर सिंह, केवीके प्रभारी मनीष सिंह, डॉ. दिनेश मिश्रा, नीरज सिंह, डॉ. एसके सिंह, शिवप्रताप सिंह, दीप्ति सिंह, विष्णु सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक ने जानकारी दी कि पांच जून दिन गुरूवार को अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव सहनौआ, चुरथरा, खटोट...